गैस गीजर बन रहे जानलेवा, युवक की ली जान

गैस गीजर बन रहे जानलेवा, युवक की ली जान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाथरूम में नहाते हुए गैस गीजर चलते रहने से 23 साल के मोहम्मद अरबाज की दर्दनाक मौत हो गई। भुट्टा चौराहे पर रहने वाले अजीज अहमद का बेटा अरबाज (23) दिल्ली से बीकानेर आया हुआ था। वो नहाने के लिए सुबह बाथरूम में गया लेकिन काफी समय तक बाहर नहीं आया। परिजनों को चिंता हुई तो गेट को खोला गया। अंदर अरबाज बेहोशी की हालत में था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। बाद में सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बता दें कि गैस गीजर खतरनाक होता है। इसका उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इसके लिए गैस गीजर के बर्नर को बाथरूम से बाहर लगाना चाहिए। बाथरूम के अंदर बर्नर होने के कारण कार्बन मोनो ऑक्साइड बनती है। बाथरूम का गेट बंद होने के कारण अंदर ही अंदर गैस एकत्र होती है और नहाने वाले के अंदर तक पहुंच जाती है। बेहोशी आती है और फिर पूरे शरीर में फैली गैस मौत का कारण बन जाती है। बीकानेर में पहले भी इस तरह की कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें लोगों की गैस गीजर के कारण जान गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |