बीकानेर : कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कई संगीन वारदातों को दे चुका था अंजाम

बीकानेर : कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कई संगीन वारदातों को दे चुका था अंजाम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूट, फिरौती,तोडफ़ोड़,हवाई फायर,मारपीट व जानलेवा हमला जैसी संगीन आपराधिक धाराओं में दर्ज 6 मुकदमो का आरोपी व आदतन अपराधी मनोज कुमार पुत्र भंवरलाल जाट को आज देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया। देशनोक पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। 5 जुलाई को पुलिस आरोपी को दुबारा कोर्ट में पेश करेगी।

दो दिन के रिमांड के दौरान देशनोक पुलिस आरोपी के खिलाफ देशनोक,लूणकरणसर,सरदारशहर व बीकानेर सदर थाने दर्ज 6 मामलो के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालेगी। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार के अनुसार आरोपी मनोजकुमार जाट के खिलाफ देशनोक थाने में मारपीट,फिरौती,हवाई फायर,तोडफ़ोड़ जैसी संगीन धाराओं में तीन मामले दर्ज है। दो मामले 2016 के है जबकि एक मामला जून 2019 का है।सरदारशहर थाने में आरोपी के खिलाफ 2013 में मारपीट व लूट मामला दर्ज हुआ था । लूणकरणसर थाने 2016 में जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ था जबकि बीकानेर सदर थाने में भी2018 में जानलेवा हमले का मामला दर्ज है।

Join Whatsapp 26