
बीकानेर का शिक्षक जयपुर में कर रहा सेवा, देखे वीडियों






बीकानेर। कोरोनो को लेकर देश में लॉकडाउन के दौरान कही लोग ऐसे ही जो अपने काम के लिए बाहर गये लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वह वहीं पर फंस गये है। ऐसे ही बीकानेर के अभिप्ररेणा कोचिग संस्थान डायरेक्टर यशपाल सिंह शेखावत जो अपने काम के लिए जयपुर गये लेकिन शेखावत जयपुर में ही फंस गये है। इस दौरान उन्होंने वहीं पर बीकानेर के जयपुर में फंसे लोगों की सेवा करने में लगगये है।
https://youtu.be/vYvQhiiQIfs
उनके साथ जयपुर के वार्ड नं. 28 के पार्षद प्रत्याशी दिनेश सिंह, गुंजन सिंह, विक्रंत सिंह गंगानगर आदि भी सेवा कर रहे है। शेखावत ने बताया कि वह अब 14 अप्रैल तक जयपुर में रहकर लोगों कीसेवा करेंगे। उन्होंने बताया कि वह गरीब असहाय व उन लोगों की सेवा करेंगे जिनको इस लॉकडाउन के समय आवश्यक वस्तुओं की जरुरत होगी उन तक वह सभी वस्तुएं पहुंचने का प्रयास करेंगे जिससे की लोगों को कोई परेशानी नहीं हो।


