
प्रोजेक्ट देख हो जाएंगे हैरान, ताली बजाते ही जलेगी ये लैंप, दो स्टूडेंट्स ने मिलकर लगाया जुगाड़






बीकानेर के युवाओं ने कबाड़ से जुगाड़ करके नई तकनीक को इजाद कर दिया है, जिसके बारे में जानकर आप एकदम हैरान हो जाएंगे. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर के स्टूडेंट सागर प्रताप और उनके दोस्त ने मिलकर क्लैप ऑन लैंप तैयार किया है. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर में व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी में वायर लैब के स्टूडेंट्स ने इस कला को स्वरूप दिया है. इसके तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह की थीम ‘सब कुछ आपके दिमाग में है’ के तहत युवाओं ने यह प्रोजेक्ट बनाया.
दोस्त के साथ मिलकर बनाया लैंप
सागर प्रताप ने बताया कि उन्होंने यह क्लैप लैंप अपने दोस्त के साथ मिलकर बनाया है. दो दिन में यह लैंप बनकर तैयार हुआ है. इस लैंप के आस-पास ताली बजाएंगे, तो लाइट ऑटोमैटिक चालू हो जाएगी. यह लैंप दो से तीन मीटर तक की रेंज पकड़ता है. अगर घर में कोई अकेला हो या बाहर से अंदर कोई सामान हाथ में रहता है, तो क्लैप करने पर लाइट चालू हो जाती है.
लैंप में इन चीजों का हुआ उपयोग
सागर बताते हैं कि लैंप बनाने में कई चीजों का उपयोग किया गया है. इनमें सबसे पहले क्लिपिंग स्विच सिस्टम तैयार की गई है. एक लकड़ी की प्लेट, लोहे की एंगल, इलेक्ट्रिक तार, सेंसर, बल्ब सहित कई चीजों का उपयोग इस लैंप को बनाने में किया गया है.


