
वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, गांव को गौरवान्वित करने वाली 16 प्रतिभाओं का सम्मान






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आसेरां में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक चुन्नीलाल ज्याणी की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था शाला परिवार और युवा विकास समिति आसेरां ने मिलकर शाला की स्थापना के समय 1986 में एस आर रजिस्टर में पंजीकृत प्रथम वर्ष के समस्त विधार्थियों और राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के अलग अलग महकमों यथा शिक्षा, चिकित्सा, आर्मी, पुलिस, राजस्व, बैंकिंग आदि क्षेत्र में चयन करवा कर गांव को गौरवान्वित करने वाली 16 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमें राधाकिशन कस्वां, संजय गोदारा, रामेश्वर गोदारा, जगदीश गोदारा,पवन कुमार सियाग,मुन्नीराम गोदारा, रामकुमार गोदारा, भैराराम गोदारा, राजेश गोदारा, चरणसिंह गोदारा, रामनिवास शर्मा, जेठाराम गोदारा, घनश्याम गोदारा, सुमित्रा गोदारा के साथ ही गांव के डॉक्टर मुन्नीराम गोदारा की धर्मपत्नी डॉ संजू का सम्मान किया गया।
विगत दस वर्षों में गांव के नौजवानों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के कथन “शिक्षा वो शेरनी का दुध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा” को सार्थक करते हुए अलग अलग महकमों में अपना चयन करवा कर गांव का नाम रोशन किया है जबकि 2013 से पुर्व गांव में एक भी व्यक्ति राजकीय सेवा में नहीं था। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता कि प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिस पर उपस्थित अभिभावकों और मेहमानों ने बच्चों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरेरां की प्रधानाचार्य और क्षेत्र पीओ विजयलक्ष्मी जी ने विद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और गांव वालों से विद्यालय से जुडऩे का आह्वान किया।
कार्यक्रम में चयनित नौजवानों की तरफ से रामेश्वर गोदारा और राधाकिशन कस्वां ने संबोधित करते हुए विद्यालय को एक कंप्यूटर सेट और सभी कमरों में छत पंखे देने और सदैव अपनी बाल्यपाठशाला से जुड़े रहने कि घोषणा की। गांव के भामाशाह युवा व्यवसायी रामलाल गोदारा ने एक कमरे में छात्रों के लिए फर्नीचर व सांवरमल गोदारा ने कुलर और कालुराम गोदारा ने पंखा भेंट करने की घोषणा की कार्यक्रम में प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न देकर व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक और नौजवानों के साथ पुर्व विद्यार्थी और अन्य संस्थाओं के गुरुजनों ने भाग लिया।


