
गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से मांगी रंगदारी, व्हाट्सएप कॉल कर आरोपी बोला- प्रेम से रंगदारी दे दो वरना 10 सेकेंड में खत्म कर दूंगा






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले एक शख्स से रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। मामला सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में कैलाश यादव (54) रानोली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 22 जनवरी शाम को उसके पास 351969139019 नम्बर से व्हाट्सएप पर कॉल आया। आरोपी ने कॉल पर कहा कि वह रोहित गोदारा बोल रहा है, जिसके बाद कैलाश यादव ने फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद शिकायतकर्ता है के पास फिर से फोन आया तब शिकायतकर्ता ने फोन रिसीव नहीं किया।
जिसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजा और कहा कि तुम और तुम्हारा बेटा दुबई रहते हो और एक बेटा यहां रहता है, मुझे सब पता है। तुम्हारा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम है, मैं सब जानता हूं। हमें रंगदारी नहीं देनी पड़ेगी… मैं प्रेम से कह रहा हूं। अगर शिकायतकर्ता ने आरोपी को रंगदारी नहीं दी तो वह उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा और उसके धंधे को भी चौपट कर देगा।
आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर उसे मुकदमा करवाना है तो करवा ले। आरोपी का विदेश में भी काम है। जिसके बाद आरोपी ने कहा कि उन्हें 10 सेकेंड भी मिल गई तो वह उन्हें मार देंगे और मुंह टेक देंगे। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने बदमाश के कॉल से घबराकर पुलिस थाना में शिकायत दी। फिलहाल रानोली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच सीआई पवन कुमार कर रहे हैं।


