Gold Silver

विधायक डॉ विश्वनाथ ने आज छत्तरगढ़ में अधिवक्ताओं की चौपाल में हिस्सा लिया

बीकानेर। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ ने आज छत्तरगढ़ में अधिवक्ताओं की चौपाल में हिस्सा लेते हुए अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि वे समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएँ।

छत्तरगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चौपाल में बार एसोशियेशन के अध्यक्ष रविकान्त विष्णोई ने डॉ विश्वनाथ का साफ़ा पहना कर स्वागत किया तो वहीं अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण आचार्य, मलिक ख़ान, भागाराम नाई, योगेश चुग्घ, देवाराम धतरवाल, अजीज रहमान, घनश्याम शर्मा, अशोक बड़गुज़र, अरविंद काजला, लालचंद आचार्य, पवन वर्मा, प्रवीण चावला, ज़फ़र इक़बाल, विमल पारिक, बार उपाध्यक्ष रामनिवास, बार सचिव हकनवाज़, कोषाध्यक्ष मनीष अरोड़ा समेत वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तरगढ़ के प्रबुध नागरिक भी शामिल हुए तो वहीं बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविकान्त ने डॉ विश्वनाथ को ज़मीन से जुड़ा जननेता बताते हुए कहा कि डॉ विश्वनाथ एक वकील भी है इसलिए वे वकीलों के कामकाज को बेहतर ढंग से समझ सकते है। बार अध्यक्ष ने डॉ विश्वनाथ को कहा कि जनहित के प्रत्येक कार्य में बार एसोसिएशन का पूरा सहयोग माननीय विधायक महोदय को मिलता रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता भागाराम नाई, योगेश चुग, मलिक ख़ान व अरविंद काजला ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ विश्वनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि किसी बार एसोसिएशन की चौपल में वे पहली बार शिरकत कर रहे है और डाक्टर होने के साथ साथ वो एक अधिवक्ता की हैसियत से इस चौपाल के ज़रिए आमजन से जुड़े मुद्दों पर अधिवक्ताओं व अधिकारियों को एकराय होने का आह्वान करते है।

कार्यक्रम की समाप्ति पर उपखंड अधिकारी राजेंद्र वर्मा ने विधायक डॉ मेघवाल का कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp 26