
बडी खबर: बीकानेर से इतनी दूर मे एनआईए की छापेमारी बबीहा गैंग से जुड़े लोगों में मचा हडक़ंप






सूरतगढ़। सूरतगढ़ में एनआईए की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। ये छापेमारी बबीहा गैंग से जुड़े एक व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर की गई। एनआईए की टीम सबसे पहले सूरतगढ़ की एमकेके कॉलोनी पहुंची। यहां उन्होंने एक घर में तलाशी ली। इसके बाद टीम हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी पहुंची है। यहां भी टीम तलाशी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले टीम ने पदमपुर इलाके में छापेमारी कर पदमपुर थाना क्षेत्र के गांव 8 निवासी राजीव कुमार उर्फ सीला को गिरफ्तार किया गया था। जिसको बुधवार रात को एनआईकी की दो टीम दिल्ली से सूरतगढ लेकर पंहुची। रात भर आरोपी को सिटी थाने में रखा। सुबह उसका मेडिकल करवाया गया और फिर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद आज दोपहर 12 बजे टीम सिटी थाने से निकली।
टीम सीधे सूरतगढ़ की एमकेके कॉलोनी पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2022 में बबीहा गैंग से जुड़े इस बदमाश के साथ दो युवक एमकेके कॉलोनी में रूके थे। जिसके बाद टीम यहां पहुंची है। हालांकि वे दोनों युवक कौन है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। टीम यहां आधा घंटा रूकी और तलाशी ली। इसके बाद टीम सीधे हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी पहुंची और तलाशी शुरू की।


