
31 जनवरी तक फ्लैट बुक कराने पर कार जीतने का मौका






31 जनवरी तक फ्लैट बुक कराने पर कार जीतने का मौका
बीकानेर। व्यास कॉलोनी एवं कांता खतूरिया कॉलोनी के पास स्थित बिल्ट पियर इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बहु मंजिला ग्रुप हाउसिंग आवासीय योजना में फ्लैट की बुकिंग करवाने वालों को कार जीतने का मौका दिया जा रहा है। कंपनी के चेयरमैन आर्किटेक्ट एस के बेरी ने बताया कि लक्की ड्रॉ में भाग्यशाली को कार भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी के बाद फ्लैट की कीमत में करीब पांच लाख रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। इसे देखते हुए अभी से फ्लैट की बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आवासीय योजना में 355 फ्लैट्स होंगे। ज्ञात हो कि खतूरिया क्लब अपार्टमेंट की लॉंचिंग 14 जनवरी को हुई थी। अपार्टमेंट में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जो एक पॉश एरिया में होती है। बेरी ने बताया कि यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिम व मेडिटेशन हॉल, बच्चों के लिए डे-केयर नर्सरी, वर्किंग पार्किंग, मेहमानों के लिए गेस्ट रूम, लाइब्रेरी तथा सुरक्षा व्यवस्था की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
con. for booking . 9509751525


