बीकानेर में पुलिस ने दिखाया रौब, नर्सिंगकर्मी से निकलवाई उठक बैठक, एसपी तक पहुंचा मामला, देखें वीडियो

बीकानेर में पुलिस ने दिखाया रौब, नर्सिंगकर्मी से निकलवाई उठक बैठक, एसपी तक पहुंचा मामला, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूरा देश 21 दिन तक लॉकडाउन है। इसके चलते सरकार ने मीडिया, डाॉक्टर्स व नर्सिंगकर्मियों को विशेष छूट दे रखी है। लेकिन बीकानेर में पुलिसकर्मियों द्वारा इस विशेष छूट को नजरअंदाज करते हुए अपना रौब झाडऩे वाला वाकया गुरुवार को सामने आया।
दरअसल हुआ यूं कि एक स्वास्थ्यकर्मी मोटरसाइकिल पर जा रहा था। जूनागढ़ के सामने तैनात पुलिस कर्मचाारियों ने उसके रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्यकर्मी के साथ ना केवल दुव्र्यवहार किया बल्कि उससे उठक-बैठक भी निकलवाई। इस संबंध में एसोसिएशन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को अवगत कराया है।
हांलाकि कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन को सफल बनने के लिए पिछले पांच दिनों से बीकानेर पुलिस थानेां को छोड़कर सड़कों पर मुस्तैद है। पुलिस लगातार गश्त करके लोगों से समझाइश कर रही है। लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालो पर कार्यवाही भी कर रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=vtI-KGwVE38

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |