[t4b-ticker]

पिछले चौबीस घंटों में अलग अलग हादसों में करीब पांच जने घायल हो गए

बीकानेर। बीकानेर में बीते चौबीस घंटों में तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में दो बच्चों समेत पांच जने घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समता नगर में स्कूटी व मोटर साइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन जने घायल हो गए। राकेश कल्ला, दीपक विश्नोई व अर्वण घायल बताए जा रहे है। इनको ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। उधर श्रीकोलायत में टेचरी फांटा पर मोटर साइकिल फिसलने से बंटी घायल हो गया। उसको ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया गया। उधर केईएम रोड पर चाय बेचने वाले को मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। गंभीर घायल 22 वर्षीय भीनासर निवासी जयकिशन है। जिसको बीकानेर ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया गया है।

Join Whatsapp