सालासर रोड पर फिर होगी राम दरबार की स्थापना, गहलोत सरकार में जेसीबी से तोडऩे पर हुआ था विवाद

सालासर रोड पर फिर होगी राम दरबार की स्थापना, गहलोत सरकार में जेसीबी से तोडऩे पर हुआ था विवाद

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सुजानगढ़ के सालासर रोड पर करीब दो साल पहले तोड़ गए प्रवेश द्वार की 31 जनवरी को स्थापना होगी। इस प्रवेश द्वार पर भगवान राम दरबार की मूर्तियां लगी थी। हाईवे को चौड़ा करने के दौरान मार्च 2022 में प्रवेश द्वार को तोड़ा गया था। इस दौरान ठेकेदार के लोगों ने राम दरबार की मूर्तियों को जेसीबी से गिरा दिया था। जिसका वीडियो वायरल होने पर देशभर में इस घटना की निंदा हुई थी। वहीं भाजपा ने भी इसको बड़ा मुद्दा बनाया था। लोगों में उपजे असंतोष को देखकर कांग्रेस की सरकार ने वापस प्रवेश द्वार बनने पर राम मंदिर स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन समय पर प्रवेश द्वार का काम पूरा नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

 

बीदासर प्रधान और भाजपा की प्रत्याशी रही संतोष मेघवाल ने भाजपा कार्यालय में रविवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रवेश द्वार पर लगी राम दरबार की मूर्तियों को 31 जनवरी को फिर स्थापित किया जाएगा। मेघवाल ने बताया कि कहा कि 31 जनवरी को दोपहर तीन बजे होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ होंगे। इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण, पैराओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझडिय़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी सहित जिले व प्रदेश के कई नेता मौजूद रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हनुमान चालीसा व भजनों का कार्यक्रम होगा।

 

नरेंद्र भाटी ने बताया कि प्रवेश तोरण द्वार के दोनों तरफ रामदरबार सहित भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित होगी। कॉन्फ्रेंस में मंडल अध्यक्ष भागीरथ करवा, सुभाष बेदी, गणेश मंडावरिया, दीनदयाल पारीक, राजेश सुंदरिया, मनोज पारीक, कमल दाधीच, शिवभगवान दर्जी, प्रकाश भार्गव, रविंद्र पांडे, गौरव इंदौरिया, मनीष गोठडिय़ा, शेरसिंह भाटी, मनोज मेघवाल, पन्नालाल सोनी व बसंत दाधीच सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |