सब जूनियर टी-20 लीग ट्रॉफी का अनावरण, 28 जनवरी से शुरू होगी प्रतियोगिता

सब जूनियर टी-20 लीग ट्रॉफी का अनावरण, 28 जनवरी से शुरू होगी प्रतियोगिता

खुलासा न्यूज बीकानेर। संजय हर्ष फाउंडेशन एवं डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय धरणीधर खेल मैदान पर 28 जनवरी 2024 से सब जूनियर टी-20 लीग आयोजित की जा रही है। जिसमें आठ टीमें भाग ले रही है। इस लीग की विजेता और उपविजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण आज डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी परिसर में किया गया। अनावरण कार्यक्रम में विजेता और उपविजेता ट्राफियों का अनावरण सिरीन क्लासेस के डायरेक्टर हेमंत रंगा के द्वारा किया गया। हेमंत रंगा ने प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी। गिरिराज पुरोहित ने बताया कि अनावरण कार्यक्रम में महेंद्र पुरोहित प्रकाश चूरा कपिल हर्ष सुनील आचार्य व राजकुमार जोशी व विक्रांत आचार्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता कलर पोशाक में खेली जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |