[t4b-ticker]

युवक ने अपने पर फायर करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों को करवाया मामला दर्ज

बीकानेर। युवक ने अपने पर फायर करने का आरोप लगाते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ हदां पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना खींदासर के बस स्टैंड की है। खींदासर निवासी विजयपाल पुत्र बस्तीराम ने रिपोर्ट में बताया कि खींदासर निवासी सतपाल पुत्र बस्तीराम व लालसिंह पुत्र मांगुसिंह ने उस पर फायर किये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ 336 व आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp