अधिकारियों की मीटिंग व बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सीएम जयपुर रवाना

अधिकारियों की मीटिंग व बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सीएम जयपुर रवाना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे। सुबह जयपुर में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा तय समय से काफी देरी से बीकानेर पहुंचे। यही कारण रहा कि भजनलाल शर्मा रात को करीब साढ़े दस बजे के आसपास जयपुर के लिए रवाना हुए। इससे पहले बीकानेर में इन्होंने कई कार्यक्रम में शिरकत की। भानीपुरा में शिविर का अवलोकन करने के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे। उसके बाद मेडिकल कॉलेज के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली। यह मीटिंग काफी देर तक चली। जिसमें सीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की। यह मुलाकात भी काफी देर तक चली। जिसमें संभाग के चारों जिले के पदाधिकारी पहुंचे। देररात करीब साढ़े दस बजे कार्यक्रमों से फ्री होकर सीएम नाल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां वे जयपुर के लिए रवाना हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |