
मेडिकल कॉलेज में मीटिंग खत्म, बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बीकानेर दौरे पर है। दोपहर में खाजूवाला विधानसभा के भानीपुरा में शिविर का अवलोकन करने के बाद हेलीकॉप्टर से बीकानेर पहुंचे। जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें पार्टी के सभी विधायक व तमाम विभागों के उच्चाधिकारी शामिल हुए। अब यह मीटिंग खत्म हो गई। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा वहां से रवाना होकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे है। बीच में महापौर निवास के आगे सीएम का स्वागत हुआ। बीजेपी कार्यालय में सीएम भजनलाल शर्मा बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। संभवत आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए पदाधिकारियों को तैयारियों में जुटने का संदेश देंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |