सीएम भजनलाल आधी रात को पहुंचे सदर थाने, हाजिरी लेकर देखा कितने ड्यूटी पर हैं

सीएम भजनलाल आधी रात को पहुंचे सदर थाने, हाजिरी लेकर देखा कितने ड्यूटी पर हैं

सीएम भजनलाल आधी रात को पहुंचे सदर थाने, हाजिरी लेकर देखा कितने ड्यूटी पर हैं
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार रात 12 बजे बाद अचानक ओटीएस स्थित सीएम आवास से निकल रेलवे स्टेशन के पास सदर थाने पहुंचे। उन्होंने देर रात की गतिविधियां और पुलिस की चौकसी देखी। वे सीधे थानाधिकारी कक्ष में पहुंचे और रोजनामचे की कॉपी मांगी। वहां ड्यूटी ऑफिसर सीएम से बोला- वह तो कंप्यूटर में है। सीएम ने सबको साथ बुलाकर हाजिरी ली कि कितने ड्यूटी पर हैं। इनमें कितने थाने में, कितने चेतक या गश्त पर हैं। इसके बाद सीएम ने शहर का जायजा लिया। सदर थाने पुलिस थाने के स्टाफ से बात कर जानकारी लेने के बाद रैन बसेरों का जायजा लिया। इस दौरान जाग रहे कुछ लोगों से बात भी की। उनकी समस्याओं के बारे में जाना। बता दें ऐसा पहला मौका नहीं है जब सीएम औचक दौरे पर पहुंचे हो। कुछ दिन पहले सीएम भजनलाल अचानक मानसरोवर के सिटी पार्क पहुंच गए थे। यहां उन्होंने आम लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक की और उनसे बात भी की थी। मॉर्निंग वॉक के बाद मुख्यमंत्री ने पार्क में लोगों के साथ चाय भी पी थी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |