राम मंदिर उद्घाटन को लेकर बीकानेर में दिख रहा उत्साह, दीपक वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर बीकानेर में दिख रहा उत्साह, दीपक वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। पीढिय़ों के संघर्ष से मिला है यह राम मंदिर, इस आंदोलन में अर्पण भी था, तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी…. काफी संघर्षों के बाद यह दिन आया है.. श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 17 जनवरी से प्रतिदिन निशुल्क मिट्टी व गोबर से बने दीपक राजमाता सुशीला कुमारी जीवदया सेवा समिति द्वारा बीकानेर शहर में वितरण किया जा रहा है। जिसमें 18 जनवरी 24 को वैष्णोधाम और तिलकनगर बस्ती 4000 दीपकों का वितरण रहा तथा शुक्रवार को शिवबाड़ी हरिजन बस्ती, तथा मुक्ताप्रसाद नायकों के मोहल्ला तथा जूनागढ़ के सामने केम्प रहा। जिसमें 9400 दीपकों का निशुल्क वितरण किया संस्था के समाजसेवी रामदयाल राजपुरोहित ने बताया की राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में संस्था के द्वारा बीकानेर में अलग अलग स्थानों पर प्रतिदिन मिट्टी व गोबर के दीपक, श्रीराम ध्वजा ,श्रीराम नाम की टोपी, दुप्पटे का वितरण बाबा सेवानंद आश्रम के महंत श्री वसुंधरानंदन जी के कर कामलों द्वारा शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को  दीपक वितरण में विश्वकर्मा फाउंडेशन के महिला शक्ति ग्रुप द्वारा जूनागढ़ केम्प में सहयोगी रहे। आयोजन में  संस्था के कौशल्या सुथार, आशा स्वामी, पिंकी सुथार, मीनू मोदी, चाहत मोदी, करणी सिंह राजपुरोहित, संतोष झा,राकेश प्रजापत, शालू शुथार राखी रावत, मंशा रावत, विनोद पांडेय उम्मेद पूरी नरेंद्र सिंह वालिया कृषि वालिया आदि की उपस्थति रही। कल राजमाता शुशीला कुमारी जीवदया सेवा समिति की तरफ से पब्लिक पार्क शनि मंदिर पर निशुल्क दीपकों के वितरण का केम्प रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |