
राजस्थान में उज्ज्वला योजना: 450 में नहीं इतने रुपए में मिल रहा सिलेंडर







जयपुर। उज्ज्वला योजना के लि जिलेभर के उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी करवा लिए हैं लेकिन गैस सिलेंडर उन्हें पुराने ही दामों में मिल रहा है। 450 रुपए का सिलेंडर देने की घोषणा सरकार ने की थी लेकिन जो लाभार्थी गैस सिलेंडर ले रहे हैं उनके खाते में अभी पुरानी ही सब्सिडी आ रही है। यानी उन्हें गैस सिलेंडर 623 रुपए में मिल रहा है।
जिला रसद विभाग के अफसर इस बारे में कोई जवाब देने को तैयार नहीं हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी कि गैस सिलेंडर सरकार बनने के बाद 450 रुपए में मुहैया कराया जाएगा। बीच में अफवाह उड़ गई कि सिलेंडर इस रेट में नहीं मिल पाएगा लेकिन कुछ समय पहले प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि 450 रुपए में ही गरीबों को गैस सिलेंडर मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए सभी लाभार्थियों से ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा। जिलेभर में 2.05 लाख उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाए। ये कार्य लगभग पूरा हो गया।
इसी बीच लोगों ने घर के लिए गैस सिलेंडर बुक किए लेकिन लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी 300 रुपए ही आई। इस कारण गैस सिलेंडर पुरानी दरों में ही मिल रहा है। लाभार्थियों का कहना है कि 450 में गैस सिलेंडर मिलना चाहिए था लेकिन गैस सिलेंडर की कीमत 923 रुपए है।
फर्जीवाड़ा नहीं हो पाएगा
उज्ज्वला योजना में फर्जीवाड़ा न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी लाभार्थियों से ई-केवाईसी करवाया। इसके लिए गैस एजेंसियों पर काफी लंबी लाइनें कई दिन तक लगी रहीं। अब अन्य उपभोक्ताओं से भी कहा गया है कि ई-केवाईसी उन्हें भी करवानी होगी। इसका उद्देश्य है कि फर्जीवाड़ा सभी गैस बुकिंग के जरिए रुक सके।
राशन कार्ड में नाम जुड़े तो लाखों को मिले लाभ
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दो साल से राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम नहीं जुड़ पा रहे हैं। लाखों लोग इसके लिए मिनी सचिवालय से लेकर कई जगहों पर चक्कर काट रहे हैं। उम्मीद है कि इसी माह के आखिरी तक केंद्र सरकार जनता को लाभ दे सकती है।


