
अज्ञात चोरों ने एक थाना क्षेत्र में दो मकानों में की सेंधमारी







बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में चोरों ने दो मकानों में सेंधमारी करते हुए घरेलू सामान, नकदी व आर्टीफिशियल जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी की पहली वारदात पूगल के वार्ड नं.07 में स्थित एक मकान में हुई। जहां 10 जनवरी की रात को चोरों ने ओमप्रकाश के घर में घुसकर घरेलू सामान, नकदी व आर्टीफिशियल जेवरात एवं चुडिय़ां चोरी कर ले गए। इस संबंध में ओमप्रकाश के पिता लालाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं, चोरी की दूसरी वारदात पूगल के वार्ड नं.09 में स्थित मकान में हुई। जहां चोर रात के समय में मकान में घुसे और घरेलू सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में नूरा पत्नी सतार खां ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

