जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी, चार प्रकरण दर्ज कर वसूले दो लाख 98 हजार 830 रुपये

जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी, चार प्रकरण दर्ज कर वसूले दो लाख 98 हजार 830 रुपये

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गुरुवार को चार प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें से दो वाहनों के खिलाफ अवैध खनन ले जाने व दो खातेदारों के विरुद्ध अवैध खनन करते पाए जाने पर कार्रवाई की गई। खनिज अभियंता ने बताया कि कोलायत में खसरा संख्या 800/784 खातेदार आनन्द सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी हाडला रावलोतान के विरूद्ध खनिज बॉलक्ले व गंगापुरा के खसरा संख्या 839/448 में खातेदार लुम्बाराम पुत्र रामकरण ओड निवासी स्वरूपसर में खनिज अवैध खनन करने पर मौका पंचनामा बनाये जाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई। खनिज अभियंता ने बताया कि ग्राम बज्जू में एक वाहन ट्रेक्टर ट्रोली मय खनिज कंकर का अवैध परिवहन करने पर चालक पुनम राम पुत्र दीपाराम निवासी बीठनोक के वाहन मय खनिज को जब्त कर थाना बज्जू को सुपुर्द किया गया। एक प्रकरण शोभासर में मुर्रम का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर मौका पंचनामा बनाया गया। 2 लाख 98 हजार 830 रुपए वसूल किये गये। खान विभाग द्वारा राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 31 जनवरी तक सघन अभियान चलाया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |