20 जनवरी को बीकानेर आएंगे सीएम भजनलाल, मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

20 जनवरी को बीकानेर आएंगे सीएम भजनलाल, मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 20 जनवरी को राजस्थान सरकार के सीएम भजनलाल शर्मा बीकानेर आएंगे। बीकानेर दौरे को लेकर सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हुआ है। जिसके तहत दोपहर 12 बजे सीएम भजनलाल नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। साढ़े बारह बजे पूगल तहसील की ग्राम पंचायत भानीपुरा पहुंचेंगे जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का अवलोकन करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे भानीपुरा से रवाना होकर बीएसएफ हेलीपेड पहुंचेंगे। उसके बाद पौने तीन बजे तक सर्कि हाउस में विश्राम करेंगे। दोपहर तीन बजे मेडिकल कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हाल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। चार बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। पांच बजे बीएसएफ हेलीपेड से नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां साढ़े पांच बजे नाल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |