UPSC की तर्ज पर कैलेंडर जारी करेगा RPSC : किरोड़ी बोले- RAS अभ्यर्थियों की जायज थी मांग, भविष्य में भी ऐसी गलती नहीं होगी

UPSC की तर्ज पर कैलेंडर जारी करेगा RPSC : किरोड़ी बोले- RAS अभ्यर्थियों की जायज थी मांग, भविष्य में भी ऐसी गलती नहीं होगी

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे अभ्यर्थियों का धरना खत्म करने के लिए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने कहा- राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की जायज मांग थी, क्योंकि इनमें 40% अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनकी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी, इसलिए उनको परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया था। इसके साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भी इस बार राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती के अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय नहीं दिया था। इससे पहले मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए कभी 115 दिन का वक्त दिया गया था तो कभी 120 दिन का वक्त दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार सबसे कम 90 दिन का वक्त दिया गया। इसलिए हमने कैबिनेट में धरना दे रहे अभ्यर्थियों की मांग को पूरा करने का फैसला किया।

 

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- भविष्य में इस तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हो, इसको लेकर भी कैबिनेट की बैठक में मंथन किया गया। इसके बाद यह फैसला लिया गया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग भी यूपीएससी की तर्ज पर अपना भर्ती कैलेंडर जारी करेगा। यह मांग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के वक्त से ही की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे पूरा नहीं किया। अब भजनलाल सरकार ने युवाओं की मांग को पूरा करने का कैबिनेट में फैसला किया है। बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS मुख्य भर्ती परीक्षा की तारीख 27 और 28 जनवरी तय की गई थी। इसके खिलाफ प्रदेशभर में युवाओं ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अभियान शुरू कर दिया है। वहीं राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र सरकार के खिलाफ धरने पर भी बैठे हैं, जहां समझाइश करने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंचे थे। इसके बाद आज कैबिनेट में परीक्षा की तारिख बदलने का फैसला लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |