
बीकानेर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना : मालिक को जिंदा चबा गई ऊंटनी





बीकानेर। अपने मालिक पर ऊंटनी इतनी क्रोधित हो गई कि उसने मालिक का सिर ही चबा डाला। यह घटन केसरदेसर गंगागुरान से छ: किलोमीटर दूर स्थित ट्यूबवेल पर कल्याणसर गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार यहां मजदूरी करने के लिए जीतुनाथ आया हुआ था। वह दिन भर गाड़े पर दिन खेत में काम करता रहा। शाम साढे पांच बजे वह अपने गाड़े के पास जाकर जोडऩे लगा तभी ऊंटनी ने उसके पीछे भागी। भागते-भागते ऊंटनी ने उसके सिर को अपने मुंह में पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जान चली गई। खेत मालिक हनुमान ने बताया ट्यूबवेल से उसका गाड़ा चार सौ मीटर दूर था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |