
खाईवाली करते दो धरे गए, साढ़े 35 हजार रुपए किये जब्त




खुलासा न्यूज, बीकानेर। सट्टा पर्ची पर खाईवाली करते हुए दो जनो को नयाशहर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूगल फांटे पर पुलिस ने दबिश देकर सर्वोदय बस्ती निवासी मूलचंद मेघवाल और भरतराज नायक को गिरफ्तार कर सट्टा पर्ची और 35, 530 रुपए बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।




