
बेनीवाल बोले- कल सर्वदलीय लिए बैठक का करूंगा बहिष्कार, कहा- गहलोत-वसुंधरा के नजदीकी अफसर चला रहे सरकार







खुलासा न्यूज नेटवर्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा में होने जा रही सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार कर दिया है। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी जो वादे कर सत्ता में आई थी। एक महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में जब तक राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग कर पेपर लीक के दोषियों को गिरफ्तारी नहीं कर लिया जाता। तब तक मैं सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होऊंगा।
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर कल दिनांक 18 जनवरी को आयोजित होने वाली सर्वदलीय बैठक मे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुझे भी आमंत्रित किया था। लेकिन मैने इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला इसलिए किया है। क्यों कि राज्य का युवा पीडि़त है, नई सरकार के गठन को लेकर एक माह से भी अधिक समय हो गया मगर सरकार राजस्थान के युवाओ को न्याय देने की बात पर खामोश नजर आ रही है।
बेनीवाल ने कहा की विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता करके कहा था कि भाजपा की सरकार बनेगी तो आरपीएससी को भंग करेंगे। लेकिन सत्ता मे आने के उनकी पार्टी इस बात को लेकर खामोश गई है। दुर्भाग्य इस बात का है कि जिस बाबूलाल कटारा को पेपर लीक के मामले मे गिरफ्तार करके जेल मे डाला गया था। वो आज भी आरपीएससी का सदस्य है, वेबसाइट पर भी उसका सदस्य होना दर्शाया जा जा रहा है।
इसलिए में सरकार से पूछना चाहता हूँ, आरपीएससी को भंग कर इसमें सुधार कब तक किया जाएगा। आखिर भाजपा और कांग्रेस की मानसिकता से प्रेरित लोगों को कब तक आरपीएससी का अध्यक्ष और सदस्य बनाकर युवाओं के साथ धोखा किया जाएगा। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता को उम्मीद दी राज बदला है, तो रिवाज भी बदलेगा। लेकिन अफसरों की वो ही फौज जो गहलोत- वसुंधरा के शासनकाल को चला रही थी। वो ही अधिकारी इस सरकार को चला रहे है।


