बडी खबर: नाबालिग बिन ब्याही बनी मां, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

बडी खबर: नाबालिग बिन ब्याही बनी मां, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

चूरू। जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एक गांव में बिन ब्याही 15 वर्षीय नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आया है. नाबालिग ने राजकीय डीबी अस्पताल में आठ माह के मृत नवजात को जन्म दिया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जयप्रकाश अटल और दूधावाखारा थाना पुलिस डीबी अस्पताल पहुंची.जिसने घटना की जानकारी ली. वहीं मृत नवजात के शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं मंगलवार दोपहर पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ये है पूरा मामला नाबालिग की मां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ गलत काम कर उसको गर्भवती करने का मामला दर्ज करवाया है. दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिष्नोई ने बताया कि दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने रिपोर्ट दी, कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को सोमवार देर रात पेट दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल लाया गया. जहां आकर पता चला कि नाबालिग आठ माह से गर्भवती है और उसको अभी डिलीवरी होगी.मृत नवजात को दिया जन्मदेर रात 15 वर्षीय नाबालिग ने मृत नवजात को जन्म दिया. रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने गलत काम किया. जिससे वह गर्भवती हो गयी. सूचना पर पहूँची पुलिस ने प्रीमेच्योर नवजात के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद शव का डीएनए बाबत पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं नाबालिग मां का राजकीय डीबी अस्पताल में ईलाज जारी है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |