ईंट भट्टे की लेबर ने भट्टे पर की तोड़फोड़, शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर किया पथराव

ईंट भट्टे की लेबर ने भट्टे पर की तोड़फोड़, शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर किया पथराव

ईंट भट्टे की लेबर ने भट्टे पर की तोड़फोड़, शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर किया पथराव

अनूपगढ़। अनूपगढ़ के गांव 87 जीबी में एक ईंट भट्टे की लेबर में शामिल श्रमिकों ने पुलिस थाना के एएसआई पर हमला कर दिया। जिन श्रमिकों ने पुलिस पर हमला किया, उन्हीं श्रमिकों ने कुछ देर पूर्व ईंट भट्टे पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की थी। भट्टा मालिक की शिकायत पर पुलिस एएसआई कालूराम मीणा मौका मुआयना करने तथा कार्रवाई के लिए पुलिस जाप्ते के साथ ईंट भट्टे पर गए थे। पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने हमला कर दिया। एएसआई कालूराम मीणा का हाथ टूट गया। जिन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया गया हैं। वहीं सूचना मिलते ही थानाधिकारी पूरे जाप्ते के साथ इंट भट्टे पर पहुंचे और हंगामा करने वाले शराब के नशे में धुत दोनों युवकों को पकड़कर कर अस्पताल ले आए। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी रायसिंह बेनीवाल और डीएसपी रामेश्वर लाल भी सरकारी अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार गांव 87 जीबी स्थित एक ईंट भट्टा पर शाम को श्रमिको ने ईंट भट्ठा मालिक से मजदूरी मांगी गई थी। जिस समय श्रमिकों ने मजदूरी मांगी उस समय वह अपने घर आ चुका था, उसने श्रमिकों को कहा कि बुधवार सुबह मजदूरी मिलेगी। जिससे आक्रोशित होकर श्रमिकों ने पत्थर मार कर भट्टे के कार्यालय में लगी कांच की खिड़कियां, गेट तथा फर्नीचर तोड़ते हुए जबरदस्त हंगामा कर दिया। जिस पर भट्टा मालिक को भी घटना की सूचना मिली। उसने तुरंत प्रभाव से इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस थाना में एएसआई कालूराम मीणा ने मौका मुआयना करने तथा घटना की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंचे तो आरोपी शराब के नशे में थे। पुलिस को देखते ही उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया तथा लाठियों से हमला कर दिया। इस घटना में एएसआई कालूराम के हाथ फ्रैक्चर हो गया। एएसआई के साथ गए जाप्ते ने एएसआई को अस्पताल में भर्ती करवाया तथा मामले की जानकारी पुलिस थाना में दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |