दस हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास में था वांछित

दस हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास में था वांछित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत जेएनवीसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जेगला व हाल चौधरी कॉलोनी निवासी लाभूराम पुत्र गोपलराम बिश्नोई पर पुलिस ने दस हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। जिसे मंगलवार को विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया। दरअसल, धर्मेन्द्र बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि रात के समय में दो लड़के सुंदरलाल पुनियां और अन्य एक लड़का उसके घर के बाहर आकर दरवाजा बजाया। उसके ससुर, उसकी पत्नी और बहन बाहर आये तो उनके साथ मारपीट की और फायर किया। बहन के साथ मारपीट की और उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर बंदुक से गोली चलाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए वांछित आरोपी सुंदरलाल पुनिया को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। आरोपी लाभुराम की तलाश जारी थी। आरोपी लाभुराम को मंगलवार को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |