अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 से, जानें किस योग्यता का होना जरूरी

अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 से, जानें किस योग्यता का होना जरूरी

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 17 जनवरी बुधवार से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस भर्ती में साइंस बायोलॉजी के स्टूडेंट्स योग्य नहीं होंगे, बल्कि मेथ्स, आर्ट्स व कॉमर्स में बारहवीं पास स्टूडेंट्स योग्य हैं। ऑनलाइन आवेदन बुधवार सुबह 11 बजे से 6 फरवरी रात 11 बजे तक करवाए जा सकते हैं। भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तार से जानकारी भारतीय वायु सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त की जा सकती हैं। आवेदक की जन्म तिथि 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 तक (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संख्या में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्ष वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |