
जूली बने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्षा







जयपुर। कांग्रेस ने आखिरकार राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का निर्णय कर लिया। टीकाराम जूली को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की मंजूरी के बाद मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया है। खडग़े ने जहां जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाने का निर्णय लिया है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गोविंदसिंह डोटासरा को बरकरार रखने की भी बात कही है।


