बीकानेर: एटीएम में वृद्ध की जेबतराशी का प्रयास, शोर मचाने पर भागा जेबकतरा

बीकानेर: एटीएम में वृद्ध की जेबतराशी का प्रयास, शोर मचाने पर भागा जेबकतरा

बीकानेर: एटीएम में वृद्ध की जेबतराशी का प्रयास, शोर मचाने पर भागा जेबकतरा

बीकानेर। नोखा कस्बे में सोमवार को एटीएम केबिन में खड़े एक वृद्ध व्यक्ति की जेब से एक जेबकतरे ने पैसे चुराने का प्रयास किया, लेकिन वृद्ध को भनक लगते ही जैसे ही वह सावचेत हुआ, तो जेबकतरा भाग छूटा। उसे भागते देखकर बाजार में लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने वाली सड़क पर एसबीआई शाखा के एटीएम में एक वृद्ध घुसा और पैसे निकालने लगा। इस दौरान वहां मौजूद एक जेबकतरे ने उनकी जेब में हाथ डाला। जैसे ही वृद्ध ने पीछे मुड़कर देखा, तो जेबकतरा वहां से दौड़ने लगा। बाजार में उसे दौड़ता देखकर स्थानीय दुकानदारों को पता चल गया और शोर मचाने पर कुछ लोगो नें उसका पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस उसे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार पकड़ा जेबकतरा शातिर है। उसके साथ तीन-चार अन्य जेबकतरे भी थे, लेकिन उनके साथी के पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद फरार हो गए। पुलिस जेबकतरे से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |