
कोरोना कफ्र्यू के बीच जस्सूसर गेट पर अंचभित घटना





बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। सड़कों पर इतनी पुलिस गश्त के बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो गये है कि व्यस्त मोहल्ले में चोरों ने सैधमारी करते हुए लाखों का सामान पार कर लिया। जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट के बाहर गंगा देवी आचार्य के बंद मकान से सोने,चांदी सहित नकद रूपये चुरा ले गया। आचार्य के पौत्र दीपक पुरोहित ने बताया कि उनकी बुआ नानी पिछले दो दिनों से अपने भाई के घर गई हुई थी। आज सुबह जब पडौसियों ने उनके घर के ताले टूटने की सूचना दी तो दीपक अपनी बुआ नानी के साथ मौके पर पहुंचा तो पाया कि तीन चार कमरों के ताले तोड़ उसमें से सामान चुरा लिया। यहीं नहीं वहां पड़ी सन्दुक में से सोने का सैट,सोने की चूडिय़ां व नकद रूपये ले गये। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मोबाइल टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



