Gold Silver

युवक ने घर में घुसकर महिला व बेटी से की मारपीट, युवक सहित दो महिलाओं पर मामला दर्ज

बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं व एक युवक पर महिला व उसकी पुत्री के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र निवासी मेनका पत्नी संस्करण मेघवाल ने थाना में लिखित में परिवाद दिया की उसके घर के पास रहने वाले राजु ने शनिवार सुबह अपनी कार निकालते समय उसके घर की दिवार को जानबूझ कर टक्कर मार दी। इस पर जब उसे टोका गया तो उसने तैश में आकर गाली-गलौच शुरू कर दी। उसे गाली-गलौच करने से रोकने पर उसने मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे वह जब अपना बचाव करने के लिए घर की ओर भागी तो आरोपी ने उसके पीछे आकर उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगा व शोरसुनकर जब बाहर खेल रही उसकी बेटी घर में आई तो आरोपी ने उसके भी पेट में लात मारी जिससे व दर्द से कराह उठीपुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के साथ ही एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी राजु के साथ ही बालादेवी व रूबिना को भी नामजद किया गया है। मामले में जांच सीओ सीटी हिमांशु शर्मा को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26