
सेल्समेन पर लाखों रुपये चोरी करने का आरोप







बीकानेर। सेल्समेन पर लाखों रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीदासर, चूरू निवासी गजेंद्र सिंह राजपूत की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शराबकी दुकान से डूंगरगढ़ के जालबसर गांव में है । दुकान पर पडीहारा, चूरू निवासी विक्रम सिंह सेल्समेन का काम करता था जो मौक ा पाकर 2 लाख़, 69 हज़ार, 680 रुपए चोरी कर ले गया । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

