
फ्लेट बुकिंग पे कार जीतने व विदेश यात्रा जाने का सुनहरा अवसर अभी बुक करे





खुलासा न्यूज़ । शहर की घनी आबादी व्यास कॉलोनी एवं कांता खतूरिया कॉलोनी के पास अशोक नगर मेन रोड स्थित सुख जन (क्लब अपार्टमेंट) की प्रमोटर कंपनी बिल्ट पियर इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड का रविवार को योजना स्थल पर ड्रीम होम कार्निवल का आयोजन होगा। इस आवास मेले में 13 व 14 जनवरी को सुख जन् क्लब अपार्टमेंट की ओर से साइट विजिट करने वालों एवं ऑन स्पॉट बुकिंग करवाने वालों के लिए एक शानदार कार, मॉड्यूलर किचन, क्लब मेंबरशिप, विदेश यात्रा टूर सहित अनेक उपहार जीतने का अवसर मिलेगा। सुख जन क्लब हाउस बहुमंजिला आवासीय योजना के बारे में कंपनी के चेयरमैन आर्किटेक्ट सुरेंद्र कुमार बेरी ने बताया कि योजना के तहत 12 मंजिला के कुल चार ब्लॉक्स का निर्माण करनाप्रस्तावित है। जिसमें 355 फ्लैट्स होंगे। योजना में एक विशाल क्लब हाउस, जिम, मिनी थियेटर, स्विमिंग पूल, बैंक्वेट हॉल, डे-केयर नर्सरी जैसी विशेष सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। बेरी ने बताया कि योजना के तहत शहरवासियों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी से प्रस्तावित कीमतों में बढ़ोतरी से पहले शहर वासियों के लिए नए साल में इस आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के डायरेक्टर श्रेष्ठ वर्मा ने बताया कि राजस्थान की श्रेष्ठतम सोसायटी के रूप में क्लब अपार्टमेंट की पहचान होगी। किसी भी जानकारी के अभी कॉल करें 9509751525

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



