पुलिस कर रही दावे पर दावे, इधर चोर उड़ा रहे वाहन पर वाहन

पुलिस कर रही दावे पर दावे, इधर चोर उड़ा रहे वाहन पर वाहन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक तरफ पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने लिए दावे पर दावे कर रही है, वहीं दूसरी और सक्रिय चोर वाहन पर वाहन चोरी करते जा रहे है। आज भी दो मोटरसाईकिल व एक स्कूटी चोरी होने के मामले सामने आए है। रामपुरा बस्ती गली नं.09 निवासी राहुल मीणा ने कोटगेट पुलिस को मोटरसाईकिल चोरी की रिपोर्ट दी है। राहुल ने बताया कि तीन जनवरी को उसकी मोटरसाईकिल बी सेठिया गली केईएम रोड से चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसटी 3458 को चोरी कर ले गया। वहीं, मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के प्लॉट में खड़ी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। इस संबंध में नगर निगम के पीछे मेहरों का मौहल्ला निवासी शेखर सुमन ने पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। शेखर सुमन ने बताया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल अपने प्लॉट कानासर रोड पर खड़ी की थी। जो 31 दिसंबर को चोरी हो गई, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। इसी तरह, जेएनवीसी थाना क्षेत्र में स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। तिलक नगर निवासी रामसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 22 दिसंबर को घर के बाहर खड़ी स्कूटी आरजे 07 एसएस 7648 चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी स्कूटी चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |