
किश्ते पुरी किये बगैर वाहन व माल को किया खुर्दबुर्द, तीन मामले आए सामने





खुलासा न्यूज, बीकानेर। किश्ते पुरी किये बिना वाहन व माल को खुर्दबुर्द करने के तीन मामले सामने आए है। तीनों मामले भारतीय स्टेट बैंक जरिए एन.पी.ए. प्रबंधक सुनील कुमार द्वारा बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज हुए है। पहले मामले में सुनील कुमार ने बताया कि बाधनू निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र श्रीराम किसन ने बैंक से कार लोन की सुविधा प्राप्त करने के पश्चात लोन की किश्ते पुरी किये बिना ही वाहन को खुर्दबुर्द कर दिया। वहीं, जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी सविता कुमावत पत्नी देवकिसन कुमावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। परिवादी ने बतााय कि सविता कुमावत ने बैंक से एस.एम.ई.ऋण लोन की सुविधा प्राप्त करने के पश्चात लोन की किश्ते पुरी किये बिना ही व्यापार बंद कर माल को खुर्दबुर्द कर दिया। इसी तरह वल्लभ गार्डन गौरव कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसमें बताया कि गौरव गुप्ता ने बैंक से एस.एम.ई ऋण लोन की सुविधा प्राप्त करने के पश्चात लोन की किश्ते पुरी किये बिना व्यापार बंद कर माल को खुर्दबुर्द कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

