
अति आवश्यक वाहन आने जाने के लिए ई मेल से प्राप्त करे स्वीकृति






बीकानेर। पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान सभी वाहनों पर पूर्णत पाबंदी लगा दी गई है जिसके तहत अगर किसी को किसी कारणवश बाहर जाना पड़ा तो उसके लिए सरकार ने अनुमति के लिए ई मेल के द्वारास्वीकृति प्राप्त कर सकते है। इस बारे में राजस्थान परिवाहन विभाग के परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने एक आदेश जारी कर सभी व्यापारिक तथा निजी वाहन के संबंध में आवेदन प्राप्त करने केलिए विभाग में ई मेल
transport.rajasthan.gov.in
के द्वारा किया जा सकता है। अधिकारी सत्यपान उडऩदस्ते द्वारा तत्काल निस्तारण किया जायेगा। तुरंत स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।


