
पैपराजी संग झगड़े पर नीतू कपूर ने खोली जया बच्चन की पोल, बोलीं- ‘वो जानबूझकर झगड़ा करती हैं’







जया बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर पैपराजी संग अपने झगड़े को लेकर चर्चा बटोरती हैं। एक्ट्रेस को बिल्कुल नहीं पसंद कि पैप्स उनकी फोटो क्लिक करें। वहीं, अब पैपराजी संग जया बच्चन के अनबन वाले रिश्ते पर नीतू कपूर ने रिएक्ट किया है।
नीतू कपूर ने करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण में हिस्सा लिया। उनके साथ जीनत अमान भी शो में शामिल हुईं।
नीतू कपूर ने जया के लिए कही ये बात
नीतू कपूर, जया बच्चन के साथ साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करती हैं। कॉफी विद करण में उन्होंने जया बच्चन को लेकर खुलकर बात की। इस बीच पैपराजी संग उनके रिश्ते के बारे में भी बताया। नीतू कपूर ने कहा कि वो ऐसे जानबूझकर करती हैं।
दोनों की मिलीभगत
जया बच्चन और पैपराजी के झगड़े पर नीतू कपूर ने कहा कि ऐसा एक बार हुआ था, फिर वो ऐसा करने लग गईं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि पैपराजी को डांटने में जया बच्चन को मजा आता है। वहीं, दूसरी तरफ पैपराजी में जया जी की डांट एंजॉय करते हैं। इस झगड़े में दोनों को मजा आता है। नीतू कपूर ने ये भी कहा कि जया बच्चन भले फोटो लेने के लिए पैपराजी पर भड़क जाती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो बिल्कुल भी ऐसी नहीं हैं।
क्या बोले करण जौहर ?
करण जौहर ने जया बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत प्यारी है। हर कोई डर जाता है, जब वो आती हैं और रिएक्शन होता है- बस हो गया। करण ने भी कहा कि उन्हें पैपराजी को डांटने में मजा आता है और पैपराजी डांट खाना एंजॉय करते हैं।


