
बीकानेर में इस जगह पिकअप गाड़ी में आए लोगों ने ऊंट-गाड़ा चालक के साथ की मारपीट







बीकानेर में इस जगह पिकअप गाड़ी में आए लोगों ने ऊंट-गाड़ा चालक के साथ की मारपीट
बीकानेर। पिकअप में सवार होकर आये लोगों ने ऊंट-गाड़ा चालक के साथ मारपीट कर डाली। घटना आठ जनवरी को महाराणा प्रताप कॉलोनी की है। इस संबंध में सुभाषपुरा निवासी शौकत खां ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में शहजाद, सलमान, नत्थू खां व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका भाई कालू खां ऊंट गाड़े पर सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान पीछे से पिकअप गाड़ी में सवार होकर आये आरोपियों ने ऊंट-गाड़े को रुकवाकर उसके भाई के साथ मारपीट की। इस मारपीट में उसके भाई को चोटें आई, जिसके कारण अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


