
10 हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार, 13 माह से था फरार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की नापासर व साईबर सैल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण के मामले में करीब 13 माह से फरार आरोपी अमित बिश्नोई को खाजूवाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। यह आरोपी पुलिस थाना गंगाशहर में भी अपहरण के मामले में वांछित था। दरअसल, नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। परिवादी सुनील पुत्र मोहनराम बिश्नोई ने बताया कि आठ दिसंबर 2022 को समराथल होटल बीकानेर के पास से 10-15 बदमाशों ने उस पर हमला करके अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद परिवादी को दो दिन तक बंध बना रखा और परिवादी से 21 हजार 500 रुपए भी छीन लिये। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। इस मामले में 20 केवाईडी खाजूवाला निवासी अमित बिश्नोई 13 माह से फरार चल रहा था। जिसे अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को खाजूवाला के आसपास आरोपी के होने के इनपुट मिले थे। जिस पर पुलिस की टीम खाजूवाला पहुंची और तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम को देख आरोपी सरसों के खेत में छुप गया। पुलिस टीम द्वारा दो घंटे की कड़ी मेहनत से आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।


