
पांच हजार रुपए का ईनामी अपराधी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीएचक्यू द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले की जामसर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त तीन साल से वांछित पांच हजार रुपए के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 51 किलो 710 ग्राम पोस्त बेचने में लिप्त आरोपी हरीश कुमार पुत्र प्रताराम निवासी खिदरत को गिरफ्तार किया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी नाल थाना में मादक पदार्थ तस्करी में वांछित है।


