
कोरोना वायरस : सीएम गहलोत बोले- मैं घोषणा का समर्थन करता हूं, जानिए अब तक राजस्थान की रिपोर्ट






खुलासा न्यूज़, जयपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस संबोधन के साथ ही देश में मंगलवार रात से तीन सप्ताह यानी 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी। पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि इस दौरान सभी लोग अपने घरों के बाहर खिंची लक्ष्मण रेखा को ना लांघें। पीएम के इस ऐलान के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का भी बड़ा बयान आया, ट्वीट कर उन्होंने मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन का खुलकर समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान, पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा करने वाला पहला राज्य था।
संक्रमण से जुड़ी आज की राहत की खबर
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। राजस्थान की रात 8 बजे तक की रिपोर्ट में पॉजिटिव की संख्या 32 है। यह जानकारी एसीएस मेडिकल रोहित कुमार सिंह ने दी । बता दें कि अब तक 1464 मरीजों के सैम्पल की जांच हुई है ।


