
ऐसे पकड़ में आया आठ साल की बच्ची से रेप करने वाला आरोपी






खुलासा न्यूज बीकानेर। नाबालिग बच्ची को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी मोहित कुम्हार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो बीकानेर से दिल्ली भागने की फिराक में था लेकिन राजगढ़ पुलिस के सहयोग से उसे ट्रेन में ही दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मोहित पर दस हजार रुपए का इनाम रखा था। आरोप है कि सींथल गांव के रहने वाले मोहित कुम्हार ने पड़ोस में दूध लेने गई आठ साल की बच्ची को बहला फुसला कर सुनसान बाड़े में ले गया। यहां उसे अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर बलात्कार किया। लड़की ने घर जाकर बताया तो परिजनों ने नापासर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच आरपीएस विक्की नागपाल को सौंपी गई हैं।
सीसीटीवी फुटेज से आया पकड़ में
पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ लिया। बीकानेर शहर और नापासर कस्बे में उसकी तलाश की गई लेकिन नहीं मिला। एक सीसीटीवी फुटेज में वो रेलवे स्टेशन की ओर जाता नजर आया। रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में भी वो नजर आया। पुलिस को पता चल गया कि वो बीकानेर से दिल्ली के लिए ट्रेन में निकल गया है। इस पर राजगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। राजगढ़ पुलिस ने उसे ट्रेन में दबोच लिया। जीआरपी रेलवे राजगढ के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया। राजगढ रेलवे स्टेशन से आरोपी मोहित को दस्तयाब किया गया। आरोपी मोहित से घटना के संबंध में अनुसंधान जारी है।
आरोपी को पकडऩे में इनकी रही विशेष भूमिका
पीडि़त लड़की ने दुष्कर्म के आरोपी मोहित को पहचान लिया और उसकी सारी जानकारी दी। ऐसे में पुलिस के लिए उसे पकडऩा आसान हो गया। पुलिस अधीक्षक रात में ही नापासर पहुंच गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक कुमार शर्मा व सीओ गंगाशहर मुकेश कुमार सोनी व सीओ विक्की नागपाल, नापासर थानाधिकारी संदीप कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल बलवान, सुमित कुमार, सुरेंद्र कैन की विशेष भूमिका रही। राजगढ़ के जीआरपी पुलिस के कॉन्स्टेबल सतपाल सिंह ने उसे ट्रेन से दबोच लिया था।


