
पिता, मां व भाई पर मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज करवाया






खुलाया न्यूज, बीकानेर। लोहे के पाईपों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में इंदपालसर हिरावतान के रहने वाले रामनिवास पुत्र रामप्रताप ने अपने पिता रामप्रताप, मां विमला, भाई सीताराम, रामप्यारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना इंदपालसर हिरावतान में 8 जनवरी की शाम को करीब 6 बजे के आसपास की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी पक्ष उसके ही परिवार के लोग है। परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। परिवादी अनुसार आरोपियों ने उसके साथ लोहे के पाईप से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसके कानो में पहनी हुए सोने के आभूषण छीन लिए। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पास से जबरदस्ती पेंशन के दो हजार रूपए व आधार कार्ड छीन लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


