Gold Silver

आमिर ने बेटी की संगीत सेरेमनी में डांस किया:बेटे आजाद के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना..’ गाया; शादी कुछ देर बाद

आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। कुछ देर बाद दोनों मराठी रीति रिवाज से सात फेरे लेंगे।

मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी होस्ट की गई, जिसमें आमिर ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के गाने ‘इट्स मैजिक…’ पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी। आमिर ने स्टेज पर सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना है..’ सॉन्ग गाया। आमिर इस फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए बीते कुछ दिनों से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ले रहे थे।

स्टेज पर एक्स वाइफ किरण और बेटे आजाद के साथ परफॉर्म करते आमिर खान।
स्टेज पर एक्स वाइफ किरण और बेटे आजाद के साथ परफॉर्म करते आमिर खान।
संगीत सेरेमनी के दौरान मेहमानों के साथ डांस करते आमिर खान।
संगीत सेरेमनी के दौरान मेहमानों के साथ डांस करते आमिर खान।
सोमवार को हुई मेहंदी सेरेमनी से भी आमिर की एक नई तस्वीर सामने आई है। इसमें वो बेटी आयरा के हाथ पर बने टैटू जैसी मेहंदी लगवाते नजर आ रहे हैं।
सोमवार को हुई मेहंदी सेरेमनी से भी आमिर की एक नई तस्वीर सामने आई है। इसमें वो बेटी आयरा के हाथ पर बने टैटू जैसी मेहंदी लगवाते नजर आ रहे हैं।

पैंट-सूट में नुपुर और लहंगे में दिखीं आयरा
देर रात तक चली इस संगीत सेरेमनी में आयरा और नुपुर के फैमिली मेंबर्स ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दी। मेहमानों ने पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। फंक्शन में आयरा एंब्रॉयडेड लहंगे में और नुपुर पैंट-सूट में नजर आए। कपल के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर किए।

संगीत सेरेमनी में नुपुर ने आयरा के लिए गाना भी गाया।
संगीत सेरेमनी में नुपुर ने आयरा के लिए गाना भी गाया।
संगीत सेरेमनी में आयरा और नुपुर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए।
संगीत सेरेमनी में आयरा और नुपुर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए।
नुपुर पैंट-सूट और आयरा लहंगे में नजर आईं। यह तस्वीर उनके एक दोस्त ने शेयर की है।
नुपुर पैंट-सूट और आयरा लहंगे में नजर आईं। यह तस्वीर उनके एक दोस्त ने शेयर की है।
आयरा के फैमिली मेंबर्स ने भी म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। वीडियो में आमिर की दोनों एक्स वाइफ रीना व किरण और आमिर की बहनें भी नजर आ रही हैं।
आयरा के फैमिली मेंबर्स ने भी म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। वीडियो में आमिर की दोनों एक्स वाइफ रीना व किरण और आमिर की बहनें भी नजर आ रही हैं।
संगीत सेरेमनी से मेहमानों के डांस करते हुए कई वीडियो सामने आए हैं।
संगीत सेरेमनी से मेहमानों के डांस करते हुए कई वीडियो सामने आए हैं।
डांस करते हुए आयरा के दोस्तों ने भी यह वीडियो शेयर किया है।
डांस करते हुए आयरा के दोस्तों ने भी यह वीडियो शेयर किया है।
देर रात तक चली इस सेरेमनी में मेहमानों ने जमकर डांस किया।
देर रात तक चली इस सेरेमनी में मेहमानों ने जमकर डांस किया।
शादी में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा भी अपने हस्बैंड और साउथ के एक्टर-प्रोड्यूसर विष्णु विशाल के साथ शामिल हुई हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर आमिर के साथ कुछ फोटोज शेयर किए।
शादी में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा भी अपने हस्बैंड और साउथ के एक्टर-प्रोड्यूसर विष्णु विशाल के साथ शामिल हुई हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर आमिर के साथ कुछ फोटोज शेयर किए।
अपनी हेयरस्टाइल और मेकअप टीम के साथ आयरा।
अपनी हेयरस्टाइल और मेकअप टीम के साथ आयरा।

दुल्हन ने खेला फुटबॉल मैच
संगीत सेरेमनी से पहले मंगलवार को आयरा ने अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच भी खेला। इसके अलावा आयरा और नुपुर के साथ उनके दोस्तों ने भी वर्कआउट किया। वहीं सोमवार रात हुई पजामा पार्टी के भी कुछ नए वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

इससे पहले मंगलवार दोपहर आयरा ने अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच खेला।
इससे पहले मंगलवार दोपहर आयरा ने अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच खेला।
सेरेमनी के बीच समय निकालकर नुपुर और उनके दोस्तों ने वर्कआउट भी किया।
सेरेमनी के बीच समय निकालकर नुपुर और उनके दोस्तों ने वर्कआउट भी किया।

शादी की थीम फ्लोरल व्हाइट
आज इस डेस्टिनेशन वेडिंग का आखिरी दिन है। बुधवार को होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे मराठी रीति-रिवाज से ‘वाओ सेरेमनी’ यानी वेडिंग होगी। इसके बाद फैमिली शूट होगा। फिर डिनर होगा। इससे पहले दिन में होटल के टीरी रेस्टोरेंट में लंच होगा। शादी की थीम फ्लोरल व्हाइट रखी गई है। सेरेमनी के लिए थाईलैंड से फूल मंगाए गए हैं।

वेडिंग में महाराष्ट्रियन, राजस्थानी और गुजराती जायका मेहमानों को परोसा जाएगा। मेन्यू में विशेष तौर पर कढ़ी-चावल रखा गया है। राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा और दाल-ढोकला भी मेन्यू में होगा।

मंगलवार को खुद आयरा ने सोमवार को हुई पजामा पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
मंगलवार को खुद आयरा ने सोमवार को हुई पजामा पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
फनी हेडगेयर के साथ बॉडी बिल्डिंग पोज देते फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे।
फनी हेडगेयर के साथ बॉडी बिल्डिंग पोज देते फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे।
शादी के फंक्शन के बीच नुपुर शिखरे एक्शन करते हुए।
शादी के फंक्शन के बीच नुपुर शिखरे एक्शन करते हुए।

13 जनवरी को मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
इस डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद 13 जनवरी को आयरा और नुपुर मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन देंगे। यह फंक्शन रात 8 बजे शुरू होगा। इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स और कई बड़े पॉलिटिशियंस के भी पहुंचने की उम्मीद है।

Join Whatsapp 26