
आमिर ने बेटी की संगीत सेरेमनी में डांस किया:बेटे आजाद के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना..’ गाया; शादी कुछ देर बाद







आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। कुछ देर बाद दोनों मराठी रीति रिवाज से सात फेरे लेंगे।
मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी होस्ट की गई, जिसमें आमिर ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के गाने ‘इट्स मैजिक…’ पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी। आमिर ने स्टेज पर सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना है..’ सॉन्ग गाया। आमिर इस फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए बीते कुछ दिनों से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ले रहे थे।



पैंट-सूट में नुपुर और लहंगे में दिखीं आयरा
देर रात तक चली इस संगीत सेरेमनी में आयरा और नुपुर के फैमिली मेंबर्स ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दी। मेहमानों ने पंजाबी और बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया। फंक्शन में आयरा एंब्रॉयडेड लहंगे में और नुपुर पैंट-सूट में नजर आए। कपल के फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर कई वीडियोज शेयर किए।









दुल्हन ने खेला फुटबॉल मैच
संगीत सेरेमनी से पहले मंगलवार को आयरा ने अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल मैच भी खेला। इसके अलावा आयरा और नुपुर के साथ उनके दोस्तों ने भी वर्कआउट किया। वहीं सोमवार रात हुई पजामा पार्टी के भी कुछ नए वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।


शादी की थीम फ्लोरल व्हाइट
आज इस डेस्टिनेशन वेडिंग का आखिरी दिन है। बुधवार को होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे मराठी रीति-रिवाज से ‘वाओ सेरेमनी’ यानी वेडिंग होगी। इसके बाद फैमिली शूट होगा। फिर डिनर होगा। इससे पहले दिन में होटल के टीरी रेस्टोरेंट में लंच होगा। शादी की थीम फ्लोरल व्हाइट रखी गई है। सेरेमनी के लिए थाईलैंड से फूल मंगाए गए हैं।
वेडिंग में महाराष्ट्रियन, राजस्थानी और गुजराती जायका मेहमानों को परोसा जाएगा। मेन्यू में विशेष तौर पर कढ़ी-चावल रखा गया है। राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा और दाल-ढोकला भी मेन्यू में होगा।



13 जनवरी को मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
इस डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद 13 जनवरी को आयरा और नुपुर मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन देंगे। यह फंक्शन रात 8 बजे शुरू होगा। इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स और कई बड़े पॉलिटिशियंस के भी पहुंचने की उम्मीद है।


