एमजीएसयू का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए छात्र अगली कक्षा में जाएंगे, खुलासा ने जाना वायरल सच

एमजीएसयू का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए छात्र अगली कक्षा में जाएंगे, खुलासा ने जाना वायरल सच

– उपकुलपति बिट्ठल बिस्सा ने किया खंडन
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस के खतरे के चलते पीएम मोदी ने देश में आज रात्रि से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। देश को संबोधन के दौरान पीएम ने अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील भी की। लेकिन अफवाहों से बाजार गरमाया हुआ है। पढ़े लिखे लोग भी खुद की बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल नहीं कर रहे है। ऐसे में तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है।
अब सोशल मीडिया में यह मैसेज ‘एमजीएसयू का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए छात्र अगली कक्षा में जाएंगे’ जबरदस्त वायरल हो रहा है। खुलासा न्यूज़ ने इस वायरल मैसेज की पड़ताल की तो यह मैसेज झूठा साबित हुआ।
इस संबंध में एमजीएसयू के कुलपति बिट्ठल बिस्सा बिस्सा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बिना परीक्षा दिए छात्र अगली कक्षा में जाएंगे सबंधी झूठी खबर है। उन्होंने बताया कि असत्य, भ्रामक फर्जी पोस्ट वायरल नहीं करें। ऐसा करने वालो के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि इस तरह के वायरल मैसेज को जांच-परख कर ही फॉरवर्ड करें।

Join Whatsapp 26