
हेरिटेज रूट…खुले पड़े तार हादसों को दे रहे न्योता, देखें वीडियो





हेरिटेज रूट…खुले पड़े तार हादसों को दे रहे न्योता, देखें वीडियो
बीकानेर। दो कारों के आमने-सामने आते ही करीब दस मिनट का लंबा जाम…। बिजली के खूबसूरत पोल के नीचे हादसों को न्योता देते खुले पड़े तार…। यह उस रामपुरिया हवेली से लेकर बीकाजी टेकरी तक का नजारा है, जिसे खासतौर से पर्यटन विभाग विदेशी सैलानियों के सामने मुख्य आकर्षण के रूप में प्रस्तुत करता है। खास बात यह है कि इसी जगह पर 12 जनवरी को अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज़ होना है। दरअसल शहर के इसी हेरिटेज रूट पर एक साल बाद फिर हेरिटेज वॉक का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से किया जाना है। उत्सव को लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन इस रूट के हालात पर्यटन नगरी बनने को आतुर इस शहर की कोशिशों को पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं। पूरे रूट का नजारा ही अजीबो-गरीब सा है। कहीं पर दुकानदार टेंट लगाकर आगे आ गए हैं, तो कहीं सड़कों पर बेसहारा पशु नजर आ रहे हैं। नियमित सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है। सड़कों की स्थिति कुछ ठीक है। हालांकि, कहीं-कहीं गड्ढे हादसों को न्योता देते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने भी यहां पर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को उचित व्यवस्थाओं के दिशा निर्देश दिए थे। हालांकि, इसके बावजूद हालात में कोई खास सुधार दिखाई नहीं दे रहा है।

