
एक परिवार के लोगों पर बाड़े में घुसकर मारपीट करने का आरोप





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बाड़े में घुसकर थाप-मुक्कों व लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला लूनकरणसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला चक 351 आरडी धीरेरा निवासी बालूराम पुत्र डालूराम जाट ने मामराज पुत्र उदाराम, रेंवती पत्नी मामराज, हेमाराम पुत्र मामराज, सरला पुत्री मामराज व दो-तीन अन्य पर दर्ज करवाया है। परिवादी ने घटना छ: जनवरी की बताई है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने बाड़े में घुसकर उसके साथ थाप-मुक्कों व लाठी-डंडों से मारपीट की। जिससे उसको चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई बजरंगलाल को सौंपी गई है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |